आज के टाइम में हममे से ज्यादातर लोग Jio Sim यूज़ करते है, करनी भी चाहिए क्योंकि जिओ हमे इतनी काम दाम में Data और Voice Call अनलिमिटेड जो देता है। डाटा और कॉल के साथ साथ एक और चीज़ जिओ हमे फ्री में देता है जिसके बारे में शायद आपको नहीं पता होगा वह है जिओ कॉलर तूने, इसको जिओ तूने भी कहा जाता है। इस आर्टिकल मे आपको मैं जिओ कॉलर तूने कैसे करे इसके बारे में बताऊंगा। Jio Caller Tune लगाने का तरीका बहुत ही आसान है।

सबसे अछि बात यह है की Jio caller tune lagane के लिए आपको कई पैसा नहीं देना पड़ता। Jio tune पूरी तरह फ्री है। अगर आपको समझ नहीं आ रहा है की जिओ कॉलर ट्यून क्या है तोह मैं आपको बताना चाहूंगा की Jio Caller Tune उसको कहते है जो आपके callers (कॉल करने वाला व्यक्ति) को सुनाई देगा। मतलब जब आपको कई कॉल करेगा तब उसको जो Tune/Ring सुनाई देगा उसी को कहते है Caller Tune.
अगर आप अपने Jio Sim में कई कॉलर तूने नहीं लगाया है तोह आपके caller को एक साधारण ‘Ring – Ring’ का तूने(tune) सुनाई देता है। वही अगर आप Jio Tune लगा लेते हो तोह आपके कॉलर को वही Tune सुनाई देगा जिसको आप Jio Caller Tune के रूप में सेट करोगे। जिओ कॉलर तूने में आप अपनी मान पसंद के कई भी Song/Music लगा सकते हो।
जिओ के एलाबा दूसरे कंपनी की बात करू तोह वह हमे एक दिन का भी Caller tune फ्री में नहीं देता है। तोह फ्रेंड्स अगर आप भी जानना चाहते हो की Jio Tune kaise Set Kare तोह इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े। इस आर्टिकल में जिओ तूने कैसे सेट करे इसका पूरी जानकारी दूंगा।
JioSaavn से जिओ तूने कैसे सेट करे
JioSaavn Music अप्प से आप Jio phone ka caller tune set कर सकते हो। बहुत ही आसान होता है JioSaavn Music से जिओ कॉलर तूने सेट करना। अगर आपके मोबाइल में JioSaavn Music नहीं हे तोह निचे दिए लिंक पर क्लिक पर क्लिक करके डाउनलोड करले।
मोबाइल में JioSaavn Music अप्प इनस्टॉल करने के बाद आप उसको ओपन करले। अगर आपके मोबाइल में MyJio App सेटअप हे तोह आप ऑटोमेटिकली जिओ सावन म्यूजिक पर लॉगिन हो जाओगे। अगर नहीं है तोह आपको Jio Id बनाना पढ़ सकता हे।
Jio hello tune lagane के लिए आप किसी भी एक Song को Play कर लीजिये। मेरे कहने का मतलब यह की आप जिस म्यूजिक को jio caller tune के रूप में लगाना चाहते हो उसको प्ले(play) कर लीजिये। मैं अपनी JioSaavn Music अप्प पर ‘Dilbar Dilbar’ गाना को प्ले कर लेता हु। जब भी आप JioSaavn Music पर कई गाना प्ले करोगे तब आपको मोबाइल स्क्रीन पर Set JioTune का एक ऑप्शन देखेगा उसपर क्लिक करदे। Set JioTune पर क्लिक करते ही आपके Jio Sim में caller tune लग जायेगा। जैसे की आप निचे स्क्रीनशॉट पर देख सकते हो –

SMS से Jio Caller Tune Kaise Set Kare
SMS से Jio tune lagane की प्रोसेस थोड़ा लम्बा है, इसमें आपको SMS सेंड करना पड़ता है। इसके बाद sms का रिप्लाई भी देना पड़ता है-
जिओ कॉलर ट्यून SMS से लगाने के लिए आपको 56789 नंबर पर JT (capital me) लिखकर SMS भेजना है Jio Number से।
अब आपको जिओ कपनी के तरफ से एक Sms आएगा, sms में तीन ऑप्शन होगा- 1. Bollywood 2. Regional 3. International. आप जिस तरह का म्यूजिक लगाना चाहते हो उसका Serial Number लिखकर Reply करदे।
अब आपको एक और sms आएगा, उसपर तीन ऑप्शन होगा- 1. Song of tha Day 2. Top 10 Songs 3. Popular Songs. पहला वाला sms की तरह इस बार भी आपको Serial Number डालकर रिप्लाई देना है।
ऊपर मैंने Song Of tha Day चूस क्या था। जिओ कंपनी मुझे आज के दिन का सबसे ज्यादा बार सुना गया song का Title लिखकर sms भेजा है। इनमे से आपको जिस गाना को Jio Caller tune में लगाना है उसके Serial Number लिखकर रिप्लाई करदे।
Song चुनने के बाद आपको पूछा जायेगा की आप इस गाना को 1. All callers को सुनाना चाहते हो तोह, आपको 1 टाइप करके रिप्लाई देना है।
अब आपको Confirm करना है की आप इस song को Jio caller tune lagana चाहते हो। रिप्लाई में आपको Y लिखकर भेजना है।
Y लिखकर रिप्लाई देते ही Jio Caller Tune set हो जायेगा। अब आप किसी दूसरे मोबाइल से कॉल करके चेक करले की जिओ कॉलर ट्यून काम कर रहा है या नहीं।
देखा आपने जिओ कॉलर तूने लगाना कितना आसान है। और यह Jio Hello Tune सेवा बिलकुल फ्री है, आप इसको निश्चिंत हो कर लागा सकते हो आपका एक भी पैसा नहीं कटेगा। आपको हमारी ‘Jio Caller Tune Kaise Set Kare’ आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताय।
Bahut Hi Achcha POst Hai Thanks.
Really amazing? keep up the help..
thanks for sharing this article, very informative article. very good and useful article
viagra band russian sildenafil untold stories of the er viagra
Thank you , mera caller tune set ho gya
Welcome bro
I not set caller tune please help me
Call Jio Call center..