फेसबुक आज के टाइम में एक ऐसा प्लेटफार्म बन चूका है जिसके बगैर हमारे ऑनलाइन दुनिया कम्पलीट ही नहीं होता। इंडिया में जितने भी लोग इंटरनेट यूज़ करते है उनसब के पास एक फेसबुक अकाउंट तोह जरूर होगा ही होगा। फिर भी अगर आपके पास अकाउंट नहीं है या आपको फेसबुक अकाउंट बनाना नहीं आता है तोह इस आर्टिकल पर मैं आपको फेसबुक अकाउंट कैसे बनाये इसके पूरी जानकारी देने वाला हु।
कई फोटो, वीडियो अपलोड करने के लिए आपके पास एक फेसबुक आईडी होना चाहिए, फब अकाउंट बनाये बगैर आप उसको यूज़ नहीं कर सकते हो। ऐसे फेसबुक आईडी बनाना इतना भी मुश्किल काम नहीं है। आप मेरे बताया कुछ ही स्टेप को फॉलो करके एक अछि फब आईडी बना सकते हो।
फेसबुक के जरिये आप एक साथ बहुत कुछ कर सकते हो। ऐसा नहीं की फब (Fb) लोग सिर्फ फोटो और वीडियो देखने के लिए यूज़ करते है। यह आपको एक ऑनलाइन पहचान देता है। जो लोग आपको नहीं पहचाते है वह भी फेसबुक के जरिये आपको जानने लगते है।
सिर्फ बहार के लोग नहीं आप अपने पहचान बालो और रिश्तेदारों के भी संपर्क में रहते हो। आप उनके फोटो और वीडियो को भी देख सकते हो, फेसबुक मैसेंजर के जरिये उनसे बाते कर सकते हो, वीडियो कॉल कर सकते हो। यह सब चीज़ आप तब कर पयोगे जब आपके पास एक फब अकाउंट होगा। निचे मैंने एक फेसबुक अकाउंट बनाते कैसे है इसके बारे में बताया है।
फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाये
यहा पर मैं आपको मोबाइल से फेसबुक बनाना सीखा रहा हु। मोबाइल पर आप दो जगे से अकाउंट बना सकते हो। एक तोह हो गया मोबाइल ब्राउज़र (chrome, uc) और दूसरा हो गया आपका फेसबुक अप्प। ब्राउज़र से अकाउंट बनाने के लिए आपको Facebook.com को ब्राउज़र पर ओपन करना है। अगर आप अप्प से करना चाहते हो तोह फब अप्प डाउनलोड कर लीजिये- फेसबुक अप्प।
स्टेप-1:- सबसे पहले तोह आप अपनी मोबाइल पर facebook.com या फेसबुक अप्प ओपन कर लोजिये। आपको लॉगिन पेज दिखेगा, नई अकाउंट बनाने के लिए आपको Create New Account पर टच करना है।
स्टेप-2:- फेसबुक आईडी बनाने के पेज पर जाकर आपको सबसे पहले Frist और Last नाम डालकर NEXT पर टच कर देना है।
स्टेप-3:- नाम डालने के बाद आपको Birthday Date (जन्म तारीख) डालना है और NEXT पर टच करना है।
स्टेप-4:- अब आपको Mobile Number/Email id में से किसी एक को देना है। याद रखे यहा पर आप जो भी होगा उसको वेरीफाई भी करना हॉग।
स्टेप-5:- अब आपको Gender (लिंग) सेलेक्ट करना है।
स्टेप-6:- यहा पर आपको फेसबुक का Password देना है। पासवर्ड आसान मत रखिये। कुछ शब्द और नंबर को मिलकर पासवर्ड बनाकर यहा डालदे और Sign Up पर क्लिक करदे।
स्टेप-7:- अब आपके मोबाइल/ईमेल पर एक Code आया होगा वेरिफिकेशन के लिए। उस कोड को डालकर Confirm पर टच करदे।
वेरिफिकेशन कोड सफलता पुर्बक डालते ही आपका फेसबुक अकाउंट बन जायेगा। अब आप उसको प्रोफाइल फोटो और कवर फोटो सेट करके दोस्तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते हो।
इस आर्टिकल पर आपको मैं फेसबुक अकाउंट बनाते कैसे है इसके बारे में बताया है। मुझे पूरी उम्मीद है की इस आर्टिकल को पढ़कर आप बहुत आसानी से फेसबुक आईडी बना लोगे। फिर भी अगर आपको कुछ पूछना है तोह निचे कँनेट करके बता सकते हो।
mera facebook account delete ho gya hai, kaise vapas lau
Sir screen shot send karta hoon mene post share ki uska
Sir guest post send kardi hain aap reveiw le kar bataye kya hua sir aa to jawab hi nhi dete
Muje kyi guest post nhi mila. Aapko maine Helpchahiye@gmail.com par send karne ko bola tha
Sir maine guest post main apni site ki link nhi dali thi is ke liye sorry kahna chahuga pls aap edit kar ke daal de
Muje kyi guest post nhi mila. Aapko maine Helpchahiye@gmail.com par send karne ko bola tha
Ok mail kardi hain sir
Sir main aapki site per guest post Karna chahta hoon ager aapki izazat ho to mail karun
Haa. Kyon nhi, aap muje email kijiye. helpchahiye@gmail.com
Thank You So Much Sir For Providing Information About Facebook.☺️
Sir Kya Facebook Par Ek E-Mail Se 2 Account Bana Sakte Hai??
nehi bana sakte