एक फेसबुक अकाउंट का सबसे जरुरी चीज़ होता है फेसबुक प्रोफाइल नाम। इस लिए फेसबुक का नाम सठिक और आकर्षक होना चाहिए। अगर आपके फेसबुक नाम सही नहीं है या आप उसमे में कुछ बदलाब करना चाहते हो तोह आप फेसबुक नाम को चेंज कर सकते हो।
फेसबुक पर नाम चेंज करना बहुत ही आसान हे। और मैं आपको जिस तरीके से नाम चेंज करना सिखाऊंगा वह फेसबुक ओफ्फिसाल तरीका है। ऐसा नहीं की मैं आपको कई गलत तरीके से फब नाम चेंज करना सिखाऊंगा, गलत तरीके से नाम चेंज करना भी नहीं चाहिए इस से फब अकाउंट बंद हो सकता है। इस आर्टिकल को भी पढ़े – फेसबुक अकाउंट बंद कैसे करे।

आपने देखा होगा बहुत से लोग अपने फेसबुक प्रोफाइल पर नाम को बदलाव करके King, Rocky, Princess, Angel या कई स्टाइलिश Text Front अपनी फेसबुक नाम के साथ लगा देते हे। इस से उनका जो Fb Profile हे वह दुसरो से अलग दीखता हे। आज के टाइम लगवार हर कई फेसबुक यूज़ करता हे, इस फेसबुक अकाउंट के भीड़ में दुसरो से लागग दिखने के लिए आप अपनी फेसबुक नाम को बदलकर स्टाइलिश बना सकते हो। इंटरनेट का सभी Tips & Tricks देखे Rishabhelpme.com पर।
Facebook Name Change आप मोबाइल और कंप्यूटर दोनों से कर सकते हो। यहा पर आपको Fb Name मोबाइल अप्प से बदलकर दिखाऊंगा। मोबाइल से नाम बदलना इस लिए सीखा रहा हु क्योंकि ज्यादातर लोग मोबाइल से ही फेसबुक यूज़ करते है, इस लिए मोबाइल से दिखाने से सबको फ़ायदा होगा।
एक बात याद रखे फेसबुक नाम चेंज करने के 60 दिन के अंदर आप दुबारा नाम नहीं चेंज कर पयोगे। यह फेसबुक का नियम है, ताकि लोग बार बार नाम बदलकर दूसरे लोगो को भ्रमित(confuse) ना करे। हां आप चाहो तोह पहले वाला नाम को वापिस ला सकते हो। इसमें कई प्रॉब्लम नहीं हैं इसके बारे आर्टिकल में लास्ट में बताऊंगा।
Fb Profile Name Kaise Change Kare
अप्प से नाम बदलने के लिए आपके मोबाइल में Facebook App होना चाहिए, क्योंकि इस आर्टिकल पर आपको मैं मोबाइल से फेसबुक का नाम बदलना सिखाऊंगा। अगर आपके मोबाइल में अप्प नहीं है तोह इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर लीजिये – फेसबुक अप्प।
जिस फेसबुक अकाउंट का नाम बदलना चाहते हो उसको अप्प पर लॉगिन कर लीजिये और निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे-
स्टेप-1:- नाम चेंज करने के लिए फेसबुक अप्प के मेनू ≡ पर जाना है। इसके बाद Setting & Privacy पर टच करके Setting पर जाना है, आप स्क्रीनशॉट पर देख सकते हो।
स्टेप-2:- अब आपको जाना है Personal Information ऑप्शन पर। यहा से आप फेसबुक नाम चेंज कर पयोगे।
स्टेप-3:- Personal Information सेक्शन पर आपको Name का ऑप्शन दिखेगा। वहा पे आपको अपनी फेसबुक अकाउंट नाम भी दिखेगा, उसपे क्लिक करदे।
स्टेप-4:- इस पेज से आपको अपनी Old नाम हटके New नाम डाल देना है। आप अपनी फेसबुक पर जो भी नाम रखना चाहते हो वह डालदे। नाम डालने के बाद आपको Review Change पर क्लिक करने है।
स्टेप-5:- अब आपको फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड डालना होगा। Review Change पर टच करने के बाद जो पेज ओपन होगा उसपे आपको फेसबुक का पासवर्ड डालने को बोलेगा, आप पासवर्ड डालकर Save Changes पर क्लिक करदे। अगर आपको पासवर्ड याद नहीं है तोह इस आर्टिकल को पढ़े – फेसबुक पासवर्ड भूल गया हु।
आपका फेसबुक अकाउंट नाम चेंज करने का रिक्वेस्ट भेजा जा चूका है। इसके कुछ ही मिनट या ज्यादा से ज्यादा 1 घंटे में नाम चेंज जो जायेगा
नोट- अगर आप अपनी फेसबुक अकाउंट एक बार चेंज कर लेते हो तोह उसके 60 दिन के अंदर आप दुबारा से नाम बदल नहीं सकते। आप चाहो तोह Old नाम को वापिस लगा सकते हो। इसके आप नाम बदलने का ऑप्शन पर जाकर Preview नाम करके पुराणी नाम को वापिस लगा सकते हो।
mera ek gmail hai jiska passwd bhul gaya hu or kiss no se bannya tha is gmail KO o v yd nhi to pls ap help kre khol de .tiwarivishal492@gmail.com
https://helpchahiye.com/gmail-password-bhul-jane-par-kiya-kare/ is article ko padho
Thank you so much for this information
yar Mera name stylish ni hota kehta ap ke wrong lafz use karte he lafz ye he ,Ѧƒиѧи кʜѧŋ
kyi dusra Font use karke dekho
Bohot bariyah jaankari he sir. lieThanks post ko share karne k .
Thank You.. keep visiting