फ्लिपकार्ट ऑनलाइन शॉपिंग साइट(website) इंडिया का सबसे बढ़ा और भरोसेमंद E-commerce कंपनी है। दूसरे शॉपिंग साइट के मुकाबले फ्लिपकार्ट का सर्विस सबसे बेस्ट(best) है। इस लिए आज इस आर्टिकल में आपको फ्लिपकार्ट पर आर्डर कैसे करे सिखाऊंगा। फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए हमे सब कुछ मिल जाता है, जैसे की- मोबाइल, टेबलेट, लैपटॉप, टीवी, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, जीन्स के एलबा और भी लाखो छोटी-बढ़ी चीज़े मिल जाता है, जिनके नाम अगर मैं लिखना शुरू करूँगा तोह आप परेशान हो जाओगे। Flipkart Se Kaise Order Kare इसका पूरी जानकारी इस पोस्ट में आपको बताऊंगा।
फ्लिपकार्ट से सामान खरीदने का सबसे बढ़ा फ़ायदा यह है की इसमें आपको 100% ओरिगितल(original) सामान मिलता है। अगर अपने कभी FilpKart.com या उनके Mobile App पर गये होंगे तोह आपने देखा होगा की ज्यादा तर Product पर Assured लिखा होता है, इसका मतलब यह है की Assured लिखा सामान के quality का जिम्मेदारी खुद फ्लिपकार्ट लेता है। यह इसलिए क्योंकि फ्लिपकार्ट खुद उन प्रोडक्ट को चेक करके देखता है की प्रोडक्ट ओरिजिनल है या नहीं, उसके बाद की कंपनी Assured मार्क(चिह्न) करता है। इसके एलबा इन प्रोडक्ट्स पर आपको बहुत ज्यादा डिस्काउंट और फ्री डिलीवरी भी मिलता है।
ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले लोगो के मान में एक डार हमेशा रहता है की सही Product आएगा या नहीं, अगर सामान ख़राब निकलेगा तोह क्या करेंगे। यह सब सवाल पहले बार ऑनलाइन शॉपिंग करते टाइम सबके दिमाग में आता है। लेकिन अगर आप Flipkart me order करोगे तोह आपको ऐसे का सामना नहीं करना होगा। ऐसा बहुत ही काम बार होता है की फ्लिपकार्ट से सामान मंगाये गया सामान सही नहीं होता, अगर ऐसा होता है तोह घबराने की कई जरुरत नहीं है, आप उस सामान को बहुत ही आसानी से रेतुर्न (Return) कर सकते हो – फ्लिपकार्ट पर रेतुर्न कैसे करे।
फ्लिपकार्ट ऑनलाइन शॉपिंग करना बहुत आसान है, अगर आप एक बार फ्लिपकार्ट पर आर्डर करना सीख जाओगे तोह फिर आप कभी नहीं भूलेंगे। हम सबके पास मोबाइल फ़ोन है और मोबाइल से फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करना ज्यादा आसान होता है, इस लिए मैं आपको मोबाइल से फ्लिपकार्ट पर आर्डर कैसे करे सिखाने वाला हु। ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए आपके पास एक ईमेल आईडी होना चाहिए। अगर आपके पास ईमेल आईडी नहीं है तोह इस पोस्ट को पढ़कर बनाले – ईमेल आईडी कैसे बनाये। निचे मैंने फ्लिपकार्ट ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे इसके बारे में बताया है।
मोबाइल से फ्लिपकार्ट पर आर्डर कैसे करे – फ्लिपकार्ट ऑनलाइन शॉपिंग
Flipkart में order हम दो तरीका से कर सकते है – 1) मोबाइल में Flipkart App Install करके अप्प से शॉपिंग करना। 2) दूसरा तरीका है Flipkart Website ओपन करके, कंप्यूटर ब्राउज़र (computer Browser) और मोबाइल ब्राउज़र पर Flipkart.Com ओपन करके शोपिंग करना। यहा पर हम मोबाइल से फ्लिपकार्ट पर आर्डर करना सीखेंगे।
स्टेप-1:- मोबाइल में फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए आपको सबसे पहले फ्लिपकार्ट अप्प इनस्टॉल करना होगा। फ्लिपकार्ट अप्प (Flipkart App) डाउनलोड करने का लिंक निचे मैंने दे रखा है। आप पर क्लिक करके Flipkart App डाउनलोड करोगे तोह आपको एक्स्ट्रा 20% डीकॉउन्ट मिलेगा।
स्टेप-2:- ऊपर दिए लिंक से फ्लिपकार्ट अप्प अपने मोबाइल से इनस्टॉल करने के बाद उसको ओपन करले। जब आप पहली बार फ्लिपकार्ट अप्प को ओपन करोगे तोह आपको मोबइल नंबर डालकर SIGN UP करने को बोलेगा। Sign Up करने का मतलब होता है Registered होना या Account बनाना। यह पर फ्लिपकार्ट आपको अकाउंट बनाने को बोल रहा है। फ्लिपकार्ट ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए अकाउंट बनाना जरूरी होता है। इस लिए इस पेज पर अपनी Mobile Number डालकर SIGN UP पर क्लिक करदे। अगर आपके पहले कभी फ्लिपकार्ट पर अकाउंट बनाया था तोह Existing User? SIGN IN पर क्लिक करके Log In करले।
स्टेप-3:- मोबाइल नंबर डालकर Sign Up पर क्लिक करते ही आपके जो मोबाइल नंबर पहले डाला था उसपर SMS से एक Verification Code आएगा उसको, जो अपने आप Filpkart App पर आपने आप आ जायेगा और अगर नहीं आता है तोह आपको खुद SMS से देखकर कोड को एंटर करना होगा।
स्टेप-4:- अब आपको Flipkart के लिए पासवर्ड चुनना है। आप जो भी पासवर्ड रखना चाहते हो उसको डालकर Done पर क्लिक करदे।
स्टेप-5:- अब आपके सामने फ्लिपकार्ट का होम पेज ओपन हो जायेगा। आपको जो चीज़ Buy करना है उसका नाम Search Box पर डालकर सर्च करे।
स्टेप-6:- जैसे की मुझे Samsung galaxy A9 खरीदना है इस लिए सर्च बॉक्स(Box) पर Samsung galaxy A9 लिखकर सर्च करे। अब स्क्रीन पर Samsung galaxy A9 से रिलेटेड सभी प्रोडक्ट दिख जायेगा। आपको जिस सामान को खरीदना है उसको ओपन कर लीजिये।
स्टेप-7:- प्रोडक्ट(सामान) को ओपन करने के बाद आप उसका Price और Features चेक कर लीजिये। अगर आपको इस मोबाइल/सामान को खरीदना है तोह Buy Now पर क्लिक करदे।
स्टेप-8:- अब आपको Delivery Address डालना है। आप जिस जगे पर ख़रीदा हुआ सामान का डिलीवरी चाहते हो उसका एड्रेस यहा डालदे।
स्टेप-9:- डिलीवरी एड्रेस डालने के बाद जो पेज आपने काओगे उसपर आपको सबकुछ चेक कर लेना है – Product, Price. Delivery address. अगर सबकुछ सही है तोह CONTINUE पर क्लिक करदे।
स्टेप-10:- अब आपको Payment ऑप्शन चुनना है। पेमेंट करने का टोटल 5 तरीका है- 1) Net Banking 2) Credit Card 3) EMI 4) Debit Card 5) Cash On Delivery। Cash On Delivery सेलेक्ट करने पर आपको ऑनलाइन पेमेंट नहीं करना होगा सामान डिलीवरी के टाइम आपको पेमेंट करना है। तोह आप Cash On Delivery सेसेलेक्ट करके PLACE ORDER पर क्लिक करदे।
स्टेप-11:- अब verification पेज ओपन होगा। इस पेज पर एक Code लिखा होगा, उसको बॉक्स पर डालकर CONFIRM ORDER पे क्लिक करदे।
फ्लिपकार्ट पर आर्डर कम्पलीट हो चूका है। आपके मोबाइल नंबर पर आर्डर confirmation sms भी आ जायेगा। Confirmation sms में आपको आपको अपनी आर्डर का सभी डिटेल मिल जायेगा। इसके एलबा आप फ्लिपकार्ट आप की आर्डर सेक्शन में जाकर भी आर्डर डिलीवरी डेट और आर्डर को ट्रैक कर सकते हो।
फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन शॉपिंग के फायदे
ऐसे हो तोह फ्लिपकार्ट से सामान मंगाने का बहुत सारा फायदे है। निचे कुछ बढे फायदे बारे में बता रहा हु जो आपको जानना चाहिए, और बाकि फ़ायदा आपको फ्लिपकार्ट पर आर्डर करते करते पता लग जायेगा।
- फ्लिपकार्ट का जो चीज़ मुझे सबसे अच्छा लगता है उनका इंटरफ़ेस(Interface). मेरे कहने का मतलब यह है की फ्लिपकार्ट अप्प और वेबसाइट का जो डिज़ाइन है वह बहुत ही साधारण और आसान है। इस पर शॉपिंग करना बहुत ही आसान है।
- 100% ओरिजिनल प्रोडक्ट मिलता है, ख़राब सामान और गलत सामान मिलने का चेंज बहुत ही काम है।
- अगर कभी आपके पास कई गलत और ख़राब प्रोडक्ट आ जाता जकिज तोह आप उसको बहुत ही आसानी से रेतुर्न कर सकते हो और 24 hours में आपको refund भी मिल जाता है।
- फ्लिपकार्ट का एक और चीज़ मुझे सबसे अच्छा लगता है फ्लिपकार्ट डिलीवरी। फ्लिपकार्ट का डिलीवरी बहुत ही अछि है, डिलीवरी बॉय आपके घर तक डिलीवरी देने को आते है और बहुत ही फ्रेंडली बात करता है।
- फ्लिपकार्ट कुछ टाइम बाद बाद अपनी Offers निकलता है है, जैसे की Big Billion Day, Diwali Sell, New Sell . इस तरह के सेल्ल में फ्लिपकार्ट पर आर्डर करने पर आपको बहुत ज्यादा डिस्काउंट मिलता है।
इस आर्टिकल में आपको फ्लिपकार्ट ऑनलाइन शॉपिंग करने का तरीका और फ्लिपकार्ट के फायदे के बारे में बताया है। फिर भी अगर आपको फ्लिपकार्ट पर आर्डर कैसे करे इसके में कुछ भी जानना है तोह निचे कमेंट करके बता सकते हो। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद्।
Google
One of our visitors lately suggested the following website.
agr hum गाँव se hai addres me kya bhare
The post you provided is very interesting. Very good Thank you.