आज के डिजिटल युग में इंटरनेट का कई भी काम ईमेल अकाउंट (जीमेल अकाउंट) के बिना पूरा नहीं होता। इस लिए अगर आप एक इंटरनेट यूजर(Internet User) हो तोह आपके पास एक ईमेल अकाउंट/जीमेल अकाउंट होना बहुत ही जरूरी। 2019 में भी अगर आपके पास एक जीमेल अकाउंट नहीं है तोह आपको इंटरनेट के बारे में बहुत कुछ नहीं पता है और ऐसे बहुत सरे काम भी है जिनको अपने अभी तक नहीं क्या है। इंटरनेट पर कुछ ऐसे काम भी है जिनको करने के लिए ईमेल आईडी (Email ID) की जरुरत पड़ता ही पड़ता है। इस लिए आज इस आर्टिकल में आपको नई ईमेल अकाउंट कैसे बनाये सिखाऊंगा।
जीमेल अकाउंट की जरुरत आज के टाइम में हर जगे पड़ता है। स्कूल, कॉलेज, गवर्नमेंट और प्राइवेट ऑफिस सब जगे ईमेल आई डी यूज़ होता है। जब आप जॉब interview के लिए फॉर्म भरने जाओगे तब भी आपको ईमेल आईडी फॉर्म में भरना होता होगा। जॉब की बात तोह छोड़िये कुछ टाइम पहले मैं एक बिजली मीटर के लिए अप्लाई कर रहा था वहा पर भी मुझे अपनी ईमेल आईडी भरना पढ़ा। इस लिए आपके पास भी मेरे तरह एक नई ईमेल अकाउंट होना चाहिए, ताकि जरुरत पढ़ने पर आप उसको यूज़ करके अपनी काम निकाल सकते।
वैसे तोह आप ईमेल अकाउंट बहुत से वेबसाइट पर बना सकते हो लेकिन जो सबसे पॉपुलर फ्री ईमेल आईडी प्रोवाइडर है वह G-mail (G- Google, Mail-mail) है। ईमेल अकाउंट बनाने के लिए और ईमेल भेजने के लिए सबसे ज्यादा जीमेल को ही यूज़ क्या जाता है। इस आर्टिकल में जीमेल पर ईमेल अकाउंट कैसे बनाये सीखेंगे। कुछ लोगो को ईमेल और जीमेल में अंतर (Difference) नहीं पता होता, नोचे मैंने इसके बारे में बताया है।
ईमेल (Email) क्या है और जीमेल (Gmail) क्या है – जीमेल और ईमेल में अंतर
ईमेल का पूरा नाम होता है इलेक्ट्रॉनिक मेल। मतलब की एक ऐसा सिस्टम जिसके जरिये आप इलेक्ट्रॉनिक रूप से मेसेज भेज और प्राप्त किया जा सकता है और यह सब होता है सिर्फ कुछ ही सेकंड में। जिस तरहा हम पहले चिट्ठी(Letter) भेजते थे पोस्ट ऑफिस (Post Office) के माध्यम से ठीक उसी तरह आज हम ईमेल भेजते है।
अब आते है जीमेल की बात पर। जैसे चिट्ठी भेजने के लिए जरुरत पड़ता है पोस्ट ऑफिस की, जो हमसे चिट्ठी लेकर दुसरो तक पहुंचता है, ठीक इसी तरहा ईमेल (Email) भेजने के लिए जरुरत पड़ता है एक ईमेल आईडी की।ईमेल आईडी बनाने की बहुत सरे वेबसाइट(website) है जिस में से सबसे पॉपुलर है जीमेल (Gmail.com)। इस बात को आप इस तरह याद रख सकते हो- ईमेल(email) मतलब चिट्ठी और जीमेल(Gmail) मतलब पोस्ट ऑफिस। इसको आप इस तरह भी बोल सकते हो – जीमेल के मदत से ईमेल भेजा जाता है।
मोबाइल से नई ईमेल अकाउंट कैसे बनाये – जीमेल नई अकाउंट
आप में से ज्यादातर लोगो के पास Laptop/Computer नहीं है। इस लिए मैं आपको मोबाइल से ईमेल अकाउंट कैसे बनाते है सीखाऊंगा। ईमेल आई डी बनाना शुरू करने से पहले मैं आपको एक बात बता देता हु, निचे मैं आपको जीमेल अकाउंट (ईमेल अकाउंट) बनाने का जो तरीका बताऊंगा उसको Chrome Browser पर करे। वैसे आप किसी भी ब्राउज़र यूज़ कर सकते हो, लेकिन प्रॉब्लम यह है की Chrome Browser पर जीमेल अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है दूसरे ब्राउज़र के मुकाबले और दूसरे browser (UC, Opera) में आपको बहुत लंबा Form Fill-Up करना पड़ता है। अगर आपके मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र नहीं है तोह यहा पर क्लिक करके डाउनलोड करले – Download Chrome । निचे मैंने नई ईमेल अकाउंट कैसे बनाये स्टेप to स्टेप बताया है –
स्टेप-1:- नई ईमेल (जीमेल) अकाउंट बनाने के लिए आपको जाना होगा जीमेल अकाउंट बनाने की पेज पर। निचे मैंने जीमेल वेबसाइट(website) का लिंक दिया है उसपे क्लिक करके आप सीधे जीमेल नई अकाउंट बनाने की पेज पर जा सकते हो।
स्टेप-2:- ऊपर दिए Gmail Account Create Page लिंक पर क्लिक करते ही आप जीमेल आई डी बनाने की फॉर्म पर पहुँच जाओगे। इस पेज पर आपको अपनी Name, Username(Id) और Password डालकर Next पे क्लिक करना है।
- 1. यहा पर आपको अपनी First Name (नाम) और Last Name (surname) डालना है।
- 2. अब आपको अपनी Email ID(username) डालना हॉग। यहां पर आप जी भी नाम डालोगे उसके लास्ट में @Gmail.com ऐड हो जायेगा। जैसे की मैं अगर मेरा नाम Pradipmandal डालू और उसको जीमेल सिस्टम(system) ले लेता है तोह मेरे Email id होगा pradipmandal@gmail.com । लेकिन जीमेल सिस्टम pradipmandal@gmail.com को मुझे देगा अगर वह उपलब्ध होगा तोह, मतलब यह की pradipmandal@gmail.com को पहले किसी ने लेकर रखा है तोह मुझे वह नहीं मिलेगा। ऐसे मामले में मुझे कुछ और लेना होगा जैसे की Mrpradipmandal, realpradipmandal, pradipmandal123 । इस तरह आप भी अपने नाम के साथ कुछ ऐड करके email id ले सकते हो।
- 3. यहा दो Box पर आपको जीमेल अकाउंट का पासवर्ड डालना है। दोनों बॉक्स पर आपको एक जैसा ही पासवर्ड डालना है। पासवर्ड साधारण शब्द से ना रखे, शब्द के साथ Number(123) और Symbols(!@#$) लगाके डाले। • strong password कैसे बनाये।
स्टेप-3:- इस पेज पर आपको अपनी Mobile Number, Recovery email address (अगर आपके पास पुरानी कई ईमेल आईडी है तोह डालदे, नहीं है तोह खली छोरदे), Date of Birth aur Gender(लिंग) डालना है। यह सब डालकर आपको Next पर क्लिक करना है।
स्टेप-4:- अब आपको मोबाइल नंबर को Verify करना है। सबसे पहले आप Send पर क्लिक करदे, send करते ही पीछे स्टेप पर आपने जो मोबाइल नंबर डाला था उसपर एक OTP CODE आएगा उसको अगले पेज पर डालकर Verify पर क्लिक करदे।
स्टेप-5:- इस पेज को आप Skip करदे। इसकी जरुरत आपको नहीं है।
स्टेप-6:- अब Trams & Condition का पेज आपने होगा, इसको अच्छे से पढ़कर आप I agree पर क्लिक कर देना है।
इतना करते ही आपकी ईमेल अकाउंट बन जायेगा। अब आप इस जीमेल/ईमेल ईद को यूज़ करके अपनी काम कर सकते हो। अगर आप देखना चाहते हो की आपके ईमेल आईडी पर कई Mail आया है या नहीं तोह Gmail.com पर जाकर अपनी Gmail Id और Password डालकर देख सकते हो।
इस आर्टिकल में आपको जीमेल अकाउंट/ईमेल आई डी बनाना सिखाया है। फिर भी अगर आपके मान में नई ईमेल अकाउंट कैसे बनाये इसको लेकर कई सवाल है तोह निचे कमेंट करके जरूर बताय।
valid email id kaise banate hai
‘valid email’ se aapka kya matlab
nic
mksahu569@gmail.com ko wapka.com pe galat hye lekin mayne Google account banya Liya hye
wapka.com par aapko alag se account create karna hoga. Login ke niche sing in ka option he uspar click karne Account create kar lijiye.
Agar aap website banana chahte ho http://www.blogger.com par banaye..
Bahut accha post hai brother
Thank you bro.
Keep Visiting
RamaramKhothwww.gmail.com